VIRAL: कैब ड्राइवर ने भैया या अंकल न बोलने को कहा, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन, देखें

VIRAL: कैब ड्राइवर ने भैया या अंकल न बोलने को कहा, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन, देखें

VIRAL: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रूकती। कुछ इसी प्रकार, एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक कैब ड्राइवर ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसे देख लोग खूब हंस रहे है। इसे देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है। जानिए ड्राइवर ने ऐसा क्या लिख दिया।

दरअसल, उबर कंपनी के एक कैब ड्राइवर ने अपनी कार के सीट पर एक नोट चिपकाया हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि मुझे भैया या अंकल न कहें'। इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर सोहिनी एम ने शेयर किया है। देखें...

https://twitter.com/Mittermaniac/status/1574669141763510272?s=20&t=OiiXsj_1e1WjS9pQkpRfbQ

वहीं इस तस्वीर को देख लोग जमकर कमेंट कर रहे है। इस पोस्ट को लेकर एक यूजर ने लिखा- आइए सभी को सर/मैडम कहकर सामान्य करें। वहीं एक दूसरे ने लिखा- मैं बस हर ड्राइवर को "ड्राइवर साहब" कहता हूं क्योंकि मैंने इसे एक बार किया था और कैबी अभिभूत हो गया था क्योंकि 20 साल में कैब चला रहे थे, किसी ने भी उन्हें साहब नहीं कहा था, और उन्होंने कुछ मिनटों के लिए मुझसे इसके बारे में बात की थी। मुझे नहीं पता था कि यह इतना प्रभावशाली होगा। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- यानी मेरे पास प्रमुख, बॉस, और निश्चित रूप से, सर / मैडम जैसे शब्द हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article