लाइव कॉन्सर्ट वीडियो पर ट्रोल हुए हनी सिंह, अब दी सफाई#YoYoHoneySingh#HoneySinghApology#ViralVideo#ViralNews#LiveConcert#Controversypic.twitter.com/XsUfP6AFhJ
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 16, 2026
हनी सिंह इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। 14 जनवरी से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। इस वीडियो को लेकर हनी सिंह को काफी ट्रोल किया गया..अब इस पूरे मामले पर हनी सिंह ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि उनका वीडियो एडिट करके गलत तरीके से वायरल किया गया है। शो में वो सिर्फ गेस्ट थे और उनका मकसद youth को unprotected intimacy से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि वे जेन-जी से उनकी भाषा में बात करना चाहते थे, लेकिन बात गलत तरीके से पेश हो गई। रैपर ने माना कि उनकी भाषा से कई लोगों को ठेस पहुंची और इसके लिए उन्होंने दिल से माफी मांगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us