लाइव कॉन्सर्ट वीडियो पर ट्रोल हुए हनी सिंह, अब दी सफाई

हनी सिंह ने लाइव कॉन्सर्ट वीडियो में विवादित भाषा के लिए माफी मांगी। कहा वीडियो एडिट होकर वायरल हुआ, उनका मकसद युवा को जागरूक करना था।

हनी सिंह इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। 14 जनवरी से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। इस वीडियो को लेकर हनी सिंह को काफी ट्रोल किया गया..अब इस पूरे मामले पर हनी सिंह ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि उनका वीडियो एडिट करके गलत तरीके से वायरल किया गया है। शो में वो सिर्फ गेस्ट थे और उनका मकसद youth को unprotected intimacy से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि वे जेन-जी से उनकी भाषा में बात करना चाहते थे, लेकिन बात गलत तरीके से पेश हो गई। रैपर ने माना कि उनकी भाषा से कई लोगों को ठेस पहुंची और इसके लिए उन्होंने दिल से माफी मांगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article