'छुट्टियों के बाद वापस लौटने पर कराया जाता है प्रेग्नेंसी टेस्ट', हॉस्टल की छात्राओं का आरोप
पुणे के सरकारी हॉस्टल में छात्राओं को घर लौटने पर प्रेग्नेंसी टेस्ट कराना अनिवार्य करने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। आदिवासी विकास कमिश्नर लीना बंसोड़ ने कहा कि यह नियम के खिलाफ है।