विराट का 'विराट' रिकॉर्ड! सबसे तेज 28 हजार रन, भारत ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन पूरे किए और टीम इंडिया ने 300+ रन का लक्ष्य हासिल किया।

वडोदरा के मैदान पर 'किंग कोहली' का बल्ला फिर गरजा है! न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रन की पारी खेलते ही विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में *सबसे तेज 28 हजार रन* पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने के लिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी कम पारियां लीं। इसी के साथ विराट अब क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बन गए हैं। उधर, टीम इंडिया ने भी कमाल कर दिया—वनडे इतिहास में *20वीं बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज* करके भारत ने दुनिया को बता दिया है कि 'चेज मास्टर' कौन है! क्या विराट अब 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ पाएंगे? कमेंट में बताएं!"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article