खतरनाक, रोंगटे खड़े कर देने वाला और दिल दहला देने वाला है ट्रेलर ...कुछ ऐसे ही शब्द ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर देखने के बाद ज़हन में आते हैं। रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में दमदार वापसी कर चुकी हैं। 3 मिनट 16 सेकेंड का यह ट्रेलर एक खेलती हुई बच्ची के किडनैप से शुरू होता है और फिर खुलासा होता है कि शहर में लगातार मासूम बच्चियों का अपहरण हो रहा है। मामले की जांच में सामने आता है कि तीन महीनों में 93 बच्चियां गायब हो चुकी हैं और इन सबके पीछे ‘अम्मा’ नाम की रहस्यमयी और खौफनाक ताकत है। ट्रेलर में जुर्म की सच्चाई को पूरी तरह दिखाए बिना भी उसका डर महसूस कराया गया है। जबरदस्त एक्शन, तीखे डायलॉग और सशक्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ यह फिल्म सिर्फ अपराधियों से नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम से लड़ाई दिखाती है। ट्रेलर के बाद फैंस कह रहे हैं...‘रानी इज़ बैक’। बता दें, ‘मर्दानी 3... 30 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us