स्क्रीन पर दिख रही ये विचलित कर देने वाली वीडियो... राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा इलाके की है... जहाँ 15 दिसंबर की आधी रात को एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो... मौत बनकर सड़कों पर दौड़ती नजर आई.....आप देख सकते हैं कि कैसे ये तेज रफ्तार गाड़ी.... सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को खिलौनों की तरह कुचलते हुए निकल रही है.... इस स्कॉर्पियो को यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर चला रहा था.... लापरवाही और रसूख के नशे में चूर इस नेता ने एक के बाद एक कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारी...जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई....गनीमत रही कि इस दौरान कोई पैदल चलने वाला इसकी चपेट में नहीं आया, वरना एक बड़ा नरसंहार हो सकता था.... जनता का गुस्सा और पुलिस की कार्रवाई "लेकिन उत्पात मचाने के बाद इन 'नेताजी' का रसूख उस वक्त धरा का धरा रह गया जब आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इन्हें बीच सड़क पर घेर लिया। फिर बेकाबू भीड़ ने राहुल ठाकुर को गाड़ी से बाहर घसीटा और उनकी बेदम पिटाई कर दी... घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर... स्थिति को संभाला और आरोपी को हिरासत में लिया है... हैरान करने वाली बात ये है कि जिस गाड़ी से तबाही मचाई गई, उस पर 'यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव' की नेमप्लेट लगी है, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी साफ तौर पर कह रही है कि राहुल ठाकुर उनका कार्यकर्ता ही नहीं है... पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से कुछ अवैध सामान भी मिला है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी फाइल खोल दी गई है...
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
{{#pages}}
{{/pages}}
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us