PM Modi ने 'मन की बात' में पन्ना के फॉरेस्ट गार्ड जगदीप को क्यों सराहा?#MannKiBaat#PMModi#PannaNationalPark#ForestGuard#JagdeepAhirwar#MadhyaPradeshpic.twitter.com/uALeXp5f1Q
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 25, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के हालिया एपिसोड में मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में तैनात फॉरेस्ट गार्ड जगदीप प्रताप अहिरवार की प्रेरक यात्रा का उल्लेख किया। जगदीप ने अपनी ड्यूटी के दौरान पन्ना के जंगलों में 125 से अधिक दुर्लभ औषधीय पौधों की पहचान की और उन पर एक विस्तृत शोध पुस्तक तैयार की। पीएम मोदी ने बताया कि जगदीप का यह दस्तावेजीकरण अब वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए अमूल्य संसाधन बन गया है। एक साधारण गार्ड द्वारा जैव विविधता संरक्षण के प्रति किया गया यह समर्पण आज देश के लिए एक मिसाल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us