पाकिस्तान में महंगाई का कोहराम! चिकन से लेकर आटे तक सब कुछ हुआ आम आदमी की पहुंच से बाहर

पाकिस्तान में महंगाई लगातार बढ़ रही है। साप्ताहिक महंगाई 23 हफ्तों से ऊपर है। आटा, चिकन, गैस और दूध जैसी जरूरी चीजें आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं, जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। IMF, वर्ल्ड बैंक और तमाम मित्र देशों से कर्ज और मदद मिलने के बावजूद वहां की आम जनता के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साप्ताहिक महंगाई दर पिछले 23 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 8 जनवरी तक इसमें 3.20% की और बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पाकिस्तान में अब चिकन, चावल और आटे जैसी बुनियादी चीजें भी लग्जरी बनती जा रही हैं। गेहूं का आटा..5% महंगा हुआ है। चिकन की कीमतों में करीब 3% का उछाल आया है औऱ लहसुन, मिर्च पाउडर, एलपीजी और चाय के दाम भी बढ़ गए हैं। सालाना आधार पर आटा 31 फीसदी और गैस करीब 30 फीसदी महंगी हो चुकी है। महंगाई का असर साफ दिख रहा है। आम लोगों की थाली से चिकन, चावल और फल गायब होते जा रहे हैं। दूध, अंडे, सब्जियां और फल तक आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article