फिल्म फ्लॉप हुई तो मेकर्स के सपोर्ट में आए Kartik Aaryan, छोड़े 15 करोड़ रुपये! Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri#KartikAaryan#KaranJohar#TuMeriMainTera#DharmaProductions#Nagjila#BollywoodNews#AnanyaPanday#tmmtmttm#tmmtmttmreviewpic.twitter.com/v2bdnsDC0T
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 16, 2026
कार्तिक आर्यन की हालिया फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अनन्या पांडे और कार्तिक की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने में नाकाम रही। इसी बीच कार्तिक और करण जौहर के बीच अनबन की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इन सबके बीच अब एक पॉजिटिव अपडेट सामने आया है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी तय फीस में से करीब 15 करोड़ रुपये छोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला फिल्ममेकर्स को सपोर्ट करने के लिए लिया। सूत्रों का कहना है कि कार्तिक का ये रवैया एक लीडिंग एक्टर से ज्यादा पार्टनर जैसा है। वहीं करण जौहर से अनबन की खबरों को भी बेबुनियाद बताया जा रहा है, क्योंकि कार्तिक फिलहाल धर्मा की फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us