आज का इतिहास: जब भारत को मिली थी पहली महिला प्रधानमंत्री, मोरारजी का सपना तोड़ हासिल की थी कुर्सी

आज का इतिहास: 19 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी बनीं भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री। जानें उनके प्रधानमंत्री बनने की कहानी और राजनीतिक इतिहास ।

भारतीय राजनीति के इतिहास में 19 जनवरी खास जगह रखता है। 1966 में आज ही दिन देश को पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी। दरअसल 11 जनवरी 1966 को ताशकंद समझौते की रात प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया। अगले दिन गुलजारी लाल नंदा एक बार फिर कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने। दूसरी तरफ कांग्रेस में नेता चुनने की लड़ाई शुरू हुई। 7 दिन तक चली जद्दोजहद के बाद इंदिरा गांधी के नाम पर मुहर लग गई। इंदिरा गांधी ने 19 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद इंदिरा लगातार 3 कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहीं। 1980 में वे चौथी बार प्रधानमंत्री बनीं और 31 अक्टूबर 1984 को अपनी हत्या के दिन तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article