viral video: मासूम को ऊपर से गुजर गई कार, फिर.... देखें

viral video: मासूम को ऊपर से गुजर गई कार, फिर.... देखें

viral video: आपने अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चे खेलते-खेलते रोड पर चले जाते है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे से मासूम के ऊपर से एक कार गुजर जाती है। बच्ची रोड पर साइकिल चला रही थी तभी अचानक से कार आ जाती है। जिसके बाद क्या हुआ, यह जानकर तो आप और हैरान रह जाएंगे।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्न 4-5 साल की हो सकती है, साइकिल चला रही होती है, तभी बगल से आ रही कार उसके ऊपर से गुजर जाती है। लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ समय में ही बच्ची उठ कर वहां से दौड़ते हुए चली जाती है।

वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी दिपांशु कबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, जाको राखे सईंया मार सके ना कोय। यकीन करना मुश्किल है कि बच्ची ऐसे हादसे मे बच गई। अभिभावक और वाहन चालाक दोनों ने घोर लापरवाही बरती जिसका नतीजा बच्ची के लिए प्राणघातक हो सकता था...। देखें वीडियो...

https://twitter.com/ipskabra/status/1583286498773725185?s=20&t=cXAik4Tt7Fx6x4gHGW2H-A

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article