Viral Video: नदी में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, ग्रामीणों ने स्विमिंग पूल के लिए मजे, वीडियों वायरल

Viral Video: नदी में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, ग्रामीणों ने स्विमिंग पूल के लिए मजे, वीडियों वायरल

Viral Video: एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि यहां पर चलें या यहां पर तैराकी करें। तेज बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर इस तरह से पानी भरा कि यहां के ग्रामीणों ने हाईवे पर तैर करके मजे लिए। हाईवे नदी में पूरी तरह से तब्दील हो गया था। जिसके बाद यहां के लोगों ने इसमें स्विमिंग करके खूब लुफ्त उठाया।

नेशनल हाईवे 34 पर जलभराव

जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे 34 पर जलभराव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग हाईवे पर घुटनों से ऊपर कमर तक भरे पानी में तैर रहे हैं। ऐसे में लोग हाईवे पर जलभराव का जमकर मजा ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कुछ लोग कह रहे हैं आज तो यहा नदी बन गई है मजे ले लो। वही यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद अब यह वीडियो जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

https://twitter.com/India_To_Today/status/1679359939037515776?s=20

लापरवाही हुई उजागर

इस बार मानसून लोगों को खूब भा रहा है। जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में कन्नौज जिले के जलालाबाद के पास अलीगढ़ से होता हुआ आया नेशनल हाईवे 34 के निर्माण में लापरवाही अब उजागर होने लगी है। ऐसे में यहां पर पानी की निकासी ना देने के कारण बारिश के बाद यहां पर 3 से 4 फीट तक पानी भर जाता है। जिसके चलते यहां पर आने जाने वाले वाहनों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई-कई घंटों के इंतजार के बाद यह पानी थोड़ा सा काम होता है तब यहां से वाहन निकल पाते हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नेशनल हाईवे पर बारिश के बाद जिस तरह से जलभराव हुआ उसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। लोग अपने सोशल अकाउंट से इस वीडियो को जमकर वायरल भी कर रहे हैं और चटकारे लेकर कह रहे हैं कि यहाँ पर चलें या फिर इस हाइवे पर तैराकी करें।

सर्विस रोड से निकलते वाहन

बारिश के बाद जलभराव की ऐसी समस्या हो जाती है कि भारी वाहनों या छोटे वाहनों का निकलना यहां पर मुश्किल हो जाता है। ऐसे में घंटों का इंतजार करें या फिर मजबूरी में सर्विस लेन का सहारा इन वाहनों को लेना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: 

Panna Tiger Reserve: गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने हथिनी वत्सला की  होगी कार्बन डेटिंग, जानिए इसके बारे में

NHM MP ANM Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 1200 सरकारी पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा

OnePlus 12 Smartphone: इस साल के अंत तक अबतक का सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वनप्लस

Chandrayan-3: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 40 छात्र बनेंगे चन्द्रयान-3 की सफलता के गवाह

Virals,NH 34, Videos, Monsoon, River, Viral Video,Swimming, जलालाबाद, Jalalabad, वायरल, एनएच 34, वीडियो, मानसून, नदी, वायरल वीडियो, तैराकी, जलालाबाद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article