Viral Video: दारूबाज बंदर का वायरल वीडियो, दारू न मिले तो कर देता है हंगामा

Viral Video: दारूबाज बंदर का वायरल वीडियो, दारू न मिले तो कर देता है हंगामा

Viral Video: सोशल मिडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं इस बार कुछ अलग ही प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे ज्यादा चंचल जानवर बंदर यूपी में दारू पीकर लोगों को खूब परेशान करता है। बंदर की लत इतनी जोरदार लग गई है कि अगर इसे शराब न मिले तो यह ठेके के बाहर हंगामा कर देता है और लोगों के हाथ से शराब छीनकर पी जाता है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के अचलगंज इलाके का है। जहां बताया जा रहा है कि एक बंदर के शराब पीने के आदत से सभी लोग बहुत परेशान रहते है। बंदर ने शराब पीने के लिए ठेके के बाहर आतंक मचा कर रखा है। ठेके के मालिक ने बताया कि उसने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की है लेकिन वह हर बार यही कहते हैं कि बंदर को मार के भगा दो। वहीं जब बंदर को लोग मार कर भगाने की कोशिश करते है तो उल्टे बंदर लोगों पर हमला कर देता है। देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article