Viral Video: सावन में अमरकंटक के ज्वालेश्वर मंदिर में शिवलिंग से लिपटा सांप, वीडियो वायरल

इन दिनों अमरकंटक के ज्वालेश्वर मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक सांप यानि नागराज शिवलिंग से लिपटा नजर आ रहा है।

Viral Video: सावन में अमरकंटक के ज्वालेश्वर मंदिर में शिवलिंग से लिपटा सांप, वीडियो वायरल

कोतमा। Viral Video: सावन का महीना शुरू हो गया है। ऐसे भक्तों के साथ-साथ भगवान शिव (Lord Shiv) के गले का श्रृंगार नाग भी उनसे मिलने मंदिर पहुंच रहे हैं। इन दिनों अमरकंटक (jAmarkantak Jwaleshwar Mandir) के ज्वालेश्वर मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक सांप यानि नागराज शिवलिंग से लिपटा नजर आ रहा है।

publive-image

दो दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो -

बारिश के लिए खास माने जाना सावन हर सभी के लिए खुशनुमा होता है। इस दौरान जमीन में पानी भरने से वैसे भी सांपों के बाहर निकलने की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन इस बार सांप का शिवलिंग से लिपटना इसलिए और चर्चा में है क्योंकि सावन का महीना चल रहा है और भक्त शिवजी की भक्ति में लिप्त हैं। अमरकंटक के ज्वालेश्वर मंदिर का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जब एक सांप मंदिर में जाकर शिवलिंग से लिपट गया।

अमरकंटक में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर- Viral Video: 

इस वीडियो में एक नाग सांप बाहर से आकर ज्वालेश्वर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है। यह वायरल वीडियो अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का है। इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर मंदिर में प्रवेश कर जाता है। उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है और कुछ देर तक शिवलिंग से लिपटने के बाद आसपास की अन्य मूर्तियों और नंदी के पास जाकर बैठ जाता है और थोड़ी देर रहने के बाद वापस चला जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article