सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग से पूरा जल जलाधारी के माध्यम से तो चला जाता है, लेकिन शिवलिंग पर जल से राम शब्द की आकृति बन जाती है। वीडियो में ऐसा एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार होता है। इस वीडियो को लेकर सभी अपने-अपने तरीके से तर्क-वितर्क कर रहे हैं, लेकिन जब इस मामले में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा से पूछा गया तो उनका कहना था कि मुझे भी ऐसे वीडियो के वायरल होने की जानकारी लगी है जिसमें भगवान का जलाभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर राम शब्द की आकृति बन रही है। आपने कहा कि ज्योतिर्लिंग जो कि इस पृथ्वी पर हैं, वह सभी देवता हैं और यह सभी प्रतिमा चमत्कारी हैं। इस वीडियो को देखकर भले ही कुतर्की कुछ भी कहें, लेकिन भगवान ने ऐसे चमत्कार पहले भी दिखाएं हैं। भगवान गणपति का दूध पीना, नंदी का दूध पीना, नंदी के आंखों से आंसू आना। इस बात का प्रमाण है कि ईश्वर समय-समय पर अपने होने का संकेत देते रहे हैं। हम मूर्ति पूजा में विश्वास रखते हैं।
Viral video: 13 हजार फीट की ऊंचाई पर आकाश में लहराया महाकुंभ का परचम
प्रयागराज की बेटी और भारत की सबसे कम उम्र की लाइसेंस 'C' स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने एक नया कीर्तिमान...