भोपाल। Viral Video मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिला की जान जाते-जाते बच सकी। Narmadapuram Railway Station दरअसल यह महिला दोनों प्लेटफार्म के बीच रेल पटरियों पार कर रही थी। इसी बीच वह दूसरे प्लेटफार्म पर नहीं चढ़ सकी। इसी पटरी पर तेज रफ्तार ट्रेन को आता देख महिला घबरा गई, लेकिन गनीमत रही कि प्लेटफार्म की दूसरी ओर से तेजी से दौड़ लगाते हुए ऑफ ड्यूटी स्टेशन मैनेजर देशराज मीना ने समय रहते महिला को प्लेटफार्म पर चढ़ाकर खुद भी सुरक्षित बच सके। यदि इस बीच कुछ ही सेकंड की चूक हो जाती तो महिला और स्टेशन मास्टर दोनों की जान को खतरा हो सकता था। लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना ही स्टेशन मास्टर ने बुजर्ग महिला की जान बचाई।
9 सेकंड का घटनाक्रम
बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह जान पर खेलकर आफ ड्यूटी स्टेशन मास्टर देशराज मीना ने महिला को मात्र 9 सेकंड में ही बचा लिया, जिसमें में 5 सेकंड में दौड़कर उन्होंने पटरी पार की और 4 सेकंड में महिला को प्लेटफार्म पर चढ़ाकर खुद भी सुरक्षित बच सके। यदि इस बीच सिर्फ 5 सेकंड की देर हो जाती तो महिला और स्टेशन मास्टर दोनों की जान को खतरा हो सकता था। जिस जगह से दोनो प्लेटफार्म पर चढ़े वहां से ट्रेन मात्र 5 सेकंड में तेज रफ्तार से गुजर गई। यह घटनाक्रम 10 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
ऑफ ड्यूटी थे स्टेशन मास्टर
बता दें कि जिस वक्त स्टेशन मास्टर देशराज मीना ने महिला को बचाया उस समय वह ऑफ ड्यूटी थे। वहीं उनके इस कार्य का रेल प्रशासन और कर्मचारी तारीफ किए नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर महिला को बचाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद से लोग महिला के लिए फरिश्ता बनकर आए स्टेशन मास्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं डीआरएम भोपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर महिला को बचाए जाने का यह वीडियो शेयर कर स्टेशन मास्टर देशराज मीना की तारीफ की।
पटरी पार न करने की अपील
वहीं रेल प्रशान से यात्रियों से अपील की है कि रेल पटरी पार करने से लोगों को बचना चाहिए। महिला को सतर्कता से जान पर खेलकर बचा लिया गया, लेकिन यात्रियों से अनुरोध है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्टेशन पर रेल पटरी पार न करें।
होशंगाबाद स्टेशन पर रेल कर्मचारी की तत्परता से बुजुर्ग महिला को बचाया जा सका #IndianRailways @RailMinIndia @gmwcrailway @wc_railway @drmkota @drmjabalpur @AshwiniVaishnaw @DarshanaJardosh @raosahebdanve pic.twitter.com/UoLyEgJ2Gt
— DRM BHOPAL (@BhopalDivision) November 11, 2022