Tearing Land Water : जमीन फाड़ते हुए बीच सड़क पर निकला पानी, वीडियो हो रहा वायरल

Tearing Land Water : जमीन फाड़ते हुए बीच सड़क पर निकला पानी, वीडियो हो रहा वायरल, Viral Video Of Flooded Road In india Water tearing the land

Tearing Land Water : जमीन फाड़ते हुए बीच सड़क पर निकला पानी, वीडियो हो रहा वायरल

tearing land Water

सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन की ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते जो आपका मनोरंजन करते हुए हंसने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन आज एक ऐसे वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग सिहर उठे। दरअसल, महाराष्ट्र से यवतमाल के बताए गए एक वीडियो परेशान कर देने वाला है।

Viral Video Of Flooded Road

यहां बीच सड़क पर जमीन के साथ ही सड़क फाड़ते हुए तेज रफ्तार में पानी निकलने लगा। इस दौरान सड़क से गुजर रही एक स्कूटी चालक महिला इस पानी के प्रेशर की चपेट में आ गई। हालांकि, पानी का काफी तेज प्रेशर होने के बावजूद महिला बाल-बाल बच सकी।

Viral Video of India

यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक एक सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब बीच सकड़क से इस तरह प्रेशर के साथ निकले पानी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Water tearing the land

बता दें कि जिस वक्त पानी सड़क चीरते हुए बाहर निकला उस वक्त सड़क का एक बड़ा हिस्सा कागज की तरह बिखर गया। गनीमत रही कि इस दौरा उस स्थान पर या ज्यादा पास में कोई राहगीर मौजूद नहीं था।

Maharashtra Yavatmal Video

जानकारी लगी है कि जिस स्थान से यह पानी तेज प्रेशर के साथ बाहर निकला वहां पर शहर के लिए पानी सप्लाई किए जाने वाली लाईन बिछाई गई थी, जो फट गई और तेज रफ्तार से पानी सड़क को चीरते हुए निकल पड़ा।

Viral Video In India

जिस पाइप लाइन के फटने की बात कही जा रही है वह पाइपलाइन अमृत योजना के तहत शहप में बिछाई गई थी। वहीं जिस वक्त यह पाइपलाइन फटी उस वक्त यहां से निकल रही महिला उसकी चपेट में आ रही स्कूली के साथ दूर जा गिरी। उसे गंभीर चोटे आई हैं।

road water

[video width="566" height="320" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/pani.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article