/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/viral-video-12.jpg)
Viral Video: मुंबई में हजारों लोग आवाजाही के लिए लोकल ट्रेन की मदद लेते हैं। इसी वजह से हमने कई बार देखा है कि इन लोकल ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। एक तरह से लोकल ट्रेन मुंबई के लिए एक लाइफ्लाइन है और इसके बिना हम मुंबई को सोच भी नहीं सकते हैं।
ट्रेन रुकने से पहले चढ़ रहीं लड़कियां
हालही में मुंबई लोकल ट्रेन को दर्शाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक्स पर “द स्किन डॉक्टर” नामक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हम देख सकते हैं कि ट्रेन स्टेशन पर रुकने वाली होती है उससे पहले ही कई औरतें उसमें जगह पाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने लग जाती हैं।
वीडियो यहाँ से देखें pic.twitter.com/3pARetar3A
इस वीडियो से यह पता चलता है कि इतने खतरनाक स्टन्ट को मुंबई के लोग कितने आम तरीके से अपनी रोज करते होंगे। ये वीडियो एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको अभी तक 90 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस वीडियो में ‘ये है मुंबई मेरी जान’ लगा दिया गया है बैकग्राउंड में।
लोगों ने किये कमेंट्स
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “आपको ये दुखद, डरावना और घटिया जीवन लगेगा। लेकिन दक्षिण बंबई में आराम से रहने वाले अमीर लोग इसे 'मुंबई की भावना' के रूप में प्रचारित करते हैं, आम मुंबईकरों को दिया गया एक 'झुनझुना' ताकि वे अपने दुख के बारे में बेहतर महसूस करें और बेहतर बुनियादी ढांचे की मांग न करें।”
इस वीडियो ने अनलाइन वाद-विवाद शुरू कर दिया है। जहां एक वर्ग के लोग कह रहे हैं कि उनके पास और कोई रास्ता नहीं है क्योंकि आप पूरा दिन काम करने के बाद 2-3 घंटा ट्रेन में खड़े होकर नहीं घर जा सकते हैं। वहीं दूसरा वर्ग कह रहा है कि ये बहुत खतरनाक है और इसमे आपकी जान भी जा सकती है।
एक यूजर ने कमेन्ट किया, “जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकती है, वैसे ही सारी सीट भर जाती हैं। पूरा दिन ऑफिस में काम करने के बाद, ये बहुत मुश्किल है कि आप 2.5 घंटे एक भीड़-भाड़ वाली ट्रेन में खड़े होकर सफर करें। यह मत भूलिए कि इनमें से 75 प्रतिशत महिलाएँ काम से घर जाती हैं और फिर घर से काम पर जाती हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले भारत की जीत को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा स्टेटमेंट
viral video, video viral, mumbai local train, local train video viral, train viral video, mumbai viral video
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us