Viral Video: भारतीय शख्स ने 1 मिनट में तोड़े 68 नारियल, वीडियो देख हैरान हुए लोग

मार्शल आर्ट में दक्ष एक भारतीय व्यक्ति सैदालवी ने एक मिनट में ही 68 नारियल तोड़ डाले. ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है

Viral Video: भारतीय शख्स ने 1 मिनट में तोड़े 68 नारियल, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Viral Video: मार्शल आर्ट में दक्ष एक भारतीय व्यक्ति ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी वजह से उसकी देशभर में तारीफ हो रही है. मार्शल आर्ट में दक्ष के वी सैदालवी ने ननचाकू का इस्तेमाल करके 68 नारियल को तोड़ डाला. यह कारनामा करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट में बताया गया है कि सैदालवी ने एक मिनट में ही 68 नारियल तोड़ डाले.

गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया

बता दें कि लोगों के सिर पर नारियल रखा गया था, जिसे सैदालवी को ननचाकू की मदद से तोड़ना था. उन्होंने ये कारनामा एक मिनट में 68 नारियल तोड़कर गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

इस साल की शुरुआत में इटली में सैदालवी ने 'Lo Show Dei Record' नाम के एक टैलेंट शो में 42 नारियल तोड़े थे. जबकि इस बार उन्होंने 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सैदालवी नारियल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 लोग काली टीशर्ट पहनकर गोलाई में बैठे हैं, जिनके सिर पर नारियल रखे गए हैं.

जबकि सैदालवी 6 लोगों के बीच ननचाकू लेकर खड़े हैं. जब सैदालवी को 'गो' कहा जाता है, तब वो जल्दी-जल्दी युवकों के सिर पर रखे नारियलों को ननचाकू से तोड़ने लग जाते हैं. जिसका नारियल फूट जाता, वह दोबारा नया नारियल अपने सिर पर रख लेता.

ये भी पढ़ें:

Rahul Gandhi Mizoram Visit: राहुल गांधी आज से शुरू कर सकते हैं चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा, जानें क्या है प्लान

Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम

Navratri 2023 Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन आज, ऐसे करें मां ब्रहृमचारिणी को प्रसन्न, मंत्र, आरती, कथा, स्वरूप और भोग

MP Weather Update: फिर बदला मौसम, ग्वालियर, नीमच सहित इन जिलों में IMD का Yellow Alert

Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

 Viral Video, Viral Video, Social Media Viral Video, Instagram Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, Twitter

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article