Viral Video: लड़की ने बनाया अंग्रेजी कविता का भोजपुरी वर्जन, वायरल हो गया वीडियो!
अपने अनोखे टैलेंट को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया काफी अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची ने ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ का भोजपुरी वर्जन गाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल वायरल हो रहा है। बच्ची ने इस कविता के बोल को ऐसा बनाया है, जिसे सुनकर आपको बहुत हंसी आएगी. मुमकिन है कि ये कविता किसी और ने बनाई हो और वो सिर्फ इसे गा रही हो.