Viral Video: जांजगीर चांपा में एक ASI का डांसरों के साथ ठुमका लगाना उन्हें महंगा पड़ गया। एसपी ने ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ASI का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया था।
जब एसपी ने इस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराई, तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद, एसपी ने प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित करने का निर्णय लिया।
30 सितंबर की रात का है वीडियो
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो (Viral Video) 30 सितंबर की रात का है, जब ग्राम सोनादह में थाना बिर्रा के अंतर्गत एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में ASI फुलेश्वर सिंह सिदार पहुंचे और डांसरों के साथ डांस करने लगे, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सस्पेंशन आदेश में एसपी ने कहा है कि ASI फुलेश्वर सिंह सिदार ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में लड़कियों के साथ डांस करके अनुशासनहीनता की है। इसके बाद उन्हें निलंबित कर जांजगीर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है।
जांजगीर चांपा : वर्दी में लड़कियों के साथ ASI का डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#जांजगीरचांपा #ChhattisgarhNews #NEWS #Policeman #bansalnews pic.twitter.com/xdjga6XsWC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 1, 2024
यह भी पढ़ें: सीएम साय ने सूरजपुर में की कई अहम घोषणाएं: शिवनंदनपुर को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, यहां खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा
यह भी पढ़ें: CG News: दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने यूथ हॉस्टल में बढ़ाई सीटें