/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/viral-video-19.jpg)
Viral Video: 1 लाख रुपये से अधिक की कीमत एप्पल के फैंस के लिए कोई बड़ी बात साबित नहीं हुआ है। शुक्रवार को बिक्री शुरू होने के बाद से लोग नए और बेहतर आईफोन पाने के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
लेट डिलीवरी के कारण की पिटाई
दिल्ली का एक मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि iPhone 15s की डिलीवरी में देरी होने पर, दिल्ली में दो ग्राहकों ने स्टोर में स्टाफ सदस्यों की पिटाई करके मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया।
दिल्ली के कमला नगर इलाके में शुक्रवार को एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। जानकारी के मुताबिक iPhone 15 की बिक्री में देरी को लेकर ग्राहकों ने कर्मचारियों की पिटाई कर दी।
यहाँ से देखें वीडियो pic.twitter.com/as6BETE3AL
झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राहकों को कर्मचारियों की पिटाई करते देखा जा सकता है।
पुलिस ने की कारवाई
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टोर के कर्मचारियों ने लोगों को भारत में बिक्री के पहले दिन आईफोन की डिलीवरी का वादा किया था। अधिकारी ने कहा, "कर्मचारियों ने जब उन्हें बताया कि फोन की व्यवस्था नहीं हो पाएगी, तो वे नाराज हो गए।" मामले के बाद दिल्ली पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
ग्राहकों का आक्रोश इस पर इतना ज्यादा था कि उन्होंने हाथापाई चालू कर दी और वहाँ मौजूद 10 से ज्यादा कर्मचारी अपने साथी को बुरी तरह पिटने से नहीं बचा पाए।
एक समय पर, आरोपी को स्टाफ सदस्यों में से एक को जकड़ते देखा जा सकता है। वो उस पर तेजी से वार करता है और उसकी टी-शर्ट फाड़ देता है। इसी बीच पिटता हुआ स्टाफ सदस्य नीचे की ओर देखकर और सिर पर हाथ रखकर अपने सिर को बचाने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: हाईकोर्ट का फैसला, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष का बेटा रेप केस मामले में बरी
Current Affairs Quiz in Hindi: 23 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
NIA ने खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ में की संपत्ति जब्त, जानें पूरी खबर
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
viral video, video viral, delhi viral video, delhi fight viral video, fight viral video, delhi fight, fight for iphone, iphone fight delhi, iphone fight
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us