हाइलाइट्स
-
विक्रांत मैसी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल
-
कैब ड्राइवर से बहस करते दिख रहे एक्टर
-
लोग वीडियो को लेकर उठा रहे सवाल
Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मैसी एक कैब ड्राइवर से बहस करते दिख रहे हैं. विक्रांत वीडियो में ड्राइवर को पूरा किराया देने से मना करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सच है या फिर यह सिर्फ बनावटी घटना है?
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर वीडियो (Viral Video) बनाते हुए विक्रांत पर आरोप लगा रहा है कि वह सवारी का किराया देने से इनकार कर रहे हैं. वीडियो में विक्रांत यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने जब यात्रा शुरू की थी, तो किराया 450 रुपये दिखाया गया था. जब ड्राइवर ने विक्रांत से दोबारा पूछा कि क्या वह पैसे नहीं देंगे, तो विक्रांत ने कहा, “क्यों देंगे भाई? और चिल्ला क्यों रहा है?” मैसी ड्राइवर से यह भी पूछते हुए दिख रहे हैं कि उसने कैमरा क्यों चालू किया.
कई लोगों ने वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया
कैब ड्राइवर और 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी के बीच हुई झड़प. वायरल हो रहा वीडियो. pic.twitter.com/27pENq0hna
— Priya singh (@priyarajputlive) May 9, 2024
ड्राइवर को समझाते हुए विक्रांत ने कहा, “क्या तुम मुझे धमकी दे रहे हो? अचानक किराया कैसे बढ़ गया? मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलती तुम्हारी है, लेकिन यह गलती मेरी भी नहीं है. तुम कह रहे हो कि यह ऐप की गलती है, तो क्या यह गलत नहीं है?”
इधर कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई मुझे यह स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है, तो वहीं एक अन्य ने लिखा कि विक्रांत सही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यह किसी फिल्म का प्रमोशन है.
यह भी पढ़ें: Money Management: Loan लेकर फंस चुके हैं: सेटलमेंट कराना पड़ सकता है भारी, ऐसे निकलें कर्ज के चंगुल से बाहर