Viral Video: खतरनाक एनाकोंडा को बिस्तर पर लिए साथ में सोया शख्स,Video देख अटकी लोगों की सांसे
सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान कर देने वाले वीडियोज सामने आते हैं… ऐसा ही वीडियो अमेरिका के रेप्टाइल लवर माइक होल्स्टन ने पोस्ट किया… दरअसल, इस वीडियो में एक बड़ा सा एनाकोंडा बिस्तर पर आराम कर रहा है… और माइक पास में लेटकर किताब पढ़ते हुए नजर आ रहा है.. बिस्तर पर उसका पालतू कुत्ता भी शांति से लेटा हुआ है… यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर रेप्टाइल लवर माइक होल्स्टन ने शेयर किया है… जिसे कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले.. जिसने भी ये वीडियो देखा वो चौंक गया…