Viral Video: ऑडी में बैठकर सब्जी मंडी पहुंचा शख्स, वायरल वीडियो को देख हैरान हुए यूजर्स

आप अक्सर सब्जी खरीदने मार्केट में सब्जियां खरीदने जाते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी मंहगी कार में आए व्यक्ति को सब्जी बेचते हुए देखा है?

Viral Video: ऑडी में बैठकर सब्जी मंडी पहुंचा शख्स, वायरल वीडियो को देख हैरान हुए यूजर्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट किए जाते हैं जिसे देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. आप अक्सर सब्जी खरीदने मार्केट में सब्जियां खरीदने जाते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी मंहगी कार में आए व्यक्ति को सब्जी बेचते हुए देखा है?

आप सब्जी बाजार में छोटे गाडी या ट्रैक्टर में सब्जी लाते हुए तो जरूर देखा होगा. उसके बाद यहां सब्जियां बेची जाती हैं.लेकिन अब जमाना बदल चूका है.

बता दें केरल में एक सब्जी वाले की मेहनत का नतीजा है जो आज वह अपनी ऑडी ए4 कार में बैठकर सब्जियां बेचने आता है.

सब्जी बेचने लगा ऑडी में आया व्यक्ति

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स मंडी में अपनी सफेद ऑडी कार से पहुंचता है. कार पार्क करके अपनी लुंगी उतार देता है और हाफ पैंट और टीशर्ट में हो जाता है.

उसके बाद प्लास्टिक की पन्नी को एक ऑटो रिक्शा से निकालकर जमीन पर बिछाकर सब्जी लगा देता है. उसके बाद शख्स को वायरल हुए वीडियो में साफ तौर से ग्राहकों को सब्जियां बेचते हुए देखा जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जी बेचने वाले व्यक्ति का नाम सुजीत है. वह सारी सब्जियां बेचने के बाद अपनी लुंगी फिर से पहनते हैं, पन्नी को ऑटो रिक्शा में रखते हैं और फिर कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं.

यहां देखें वीडियो:

— Abinash Panda (@AbinashReeco) September 30, 2023


लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो

वायरल वीडियो को अबतक 6 लाखों लोगों ने देख लिया है. लोगों के द्वारा वीडियो खुब पसंद की जा रही है. कई लोगों ने कमेंट देकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक ने कहा कि उसे पता चला कि सब्जियां बेचने के लिए पहले ऑडी कार खरीदनी होगी. एक व्यक्ति ने कहा कि ये किसान बहुत धनी है.

ये भी पढ़ें:
Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब भी 142 लोग लापता, तलाश जारी
CG News: ‘मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना’ का शुभारंभ आज, कुलदीप जुनेजा फिर बने छग हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष
MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम
Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन
Bosu Ball Exercise: फिट रहने के लिए रोजाना करें बोसु बॉल एक्सरसाइज, शरीर की स्‍ट्रेंथ को बनाती है मजबूत
Viral Video, Social Media Viral Video, Instagram Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article