Viral Video: सड़क पर शख्स ने खतरनाक अंदाज में चलाया स्कूटर, वीडियो हुआ वायरल

सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त शख्स ने खतरनाक अंदाज में चलाया स्कूटर। सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो रहा है वीडियो

Viral Video: सड़क पर शख्स ने खतरनाक अंदाज में चलाया स्कूटर, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त कुछ लोग अक्सर अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं. और इन लोगों के कारण सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. क ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो रहा है.

जिसमें एक शख्स स्कूटर चलाता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि शख्स बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए स्कूटर चला रहा है. शख्स स्कूटर पर ऐसे बैठा हुआ है, जैसे घर पर रखी कुर्सी पर बैठा हो.

वायरल वीडियो कि सच्चाई

https://twitter.com/DoctorAjayita/status/1720657670053802134

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स हेलमेट पहना हुआ है और हाईवे पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ा रहा है. इस वीडियो में चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स स्कूटर बिना हैंडल्स को पकड़े ही चला रहा है.

शख्स हाथ पर हाथ रखकर आराम से स्कूटर पर बैठा है. और स्कूटर तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही है. स्कूटर के आसपास कई और गाड़ियां हैं, जो हाईवे पर तेज रफ्तार में भाग रही हैं.

उसके आसापस से गुजर रहीं गाड़ियों में मौजूद लोग भी शख्स के स्कूटर चलाने का अंदाज देखकर डर गए.

हाईवे पर चलाई खतरनाक अंदाज में स्कूटर

स्कूटर चल रहे शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे खुद की राइडिंग स्किल्स पर बहुत ज्यादा भरोसा है. शख्स किसी बात को लेकर उदास है. इसलिए उसका मन स्कूटर चलाने का नहीं कर रहा.

बात चाहे जो भी रही हो, लेकिन हाईवे पर इस तरह गाड़ी चलाना न सिर्फ शख्स की जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बल्कि सड़क पर दौड़ रहीं बाकी गाड़ियों के लिए भी खतरनाक है.

यूजर्स का भड़का गुस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'यमराज शायद आज छुट्टी पर हैं.'

जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि ये घर तक पहुंचेगा या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन ऊपर जरूर पहुंच जाएगा'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'अगर यमराज ने देख लिया तो गजब हो जायेगा.'

ये भी पढ़ें:

Numerology Mulank: जीवन में विशेष सफलता पाते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या है आपका मूलांक

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

MP Weather News: जल्द ही एमपी के तापमान में आएगी गिरावट, दिखेगा ठंड का असर,जानें ताज़ा अपडेट

Eng vs Ned: नीदरलैंड्स पर इंग्लैंड की 160 रनों से जीत, चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में हुई शामिल

Assembly Election Voting Ink: आखिर कहां बनती है वोटिंग की स्याही, जानिए इसकी कहानी

Viral Video, Video Viral, Viral Video, Social Media Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, X (Twitter) Viral Video, Trending News 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article