Viral Video: आज के दौर में युवा बर्थडे मनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। वहीं सेलिब्रेशन को नया रूप देने के लिए युवा घर की बजाए किसी बाहरी स्थान का चयन करते है। जिसमें कुछ को सड़क पर ही बर्थडे मनाना शुरू कर देते है। लेकिन वायरल वीडियो में सड़क पर जन्मदिन मनाना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने लड़कों के उस ग्रुप को बड़ा सबक सिखाई।
बता दें कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का बताया जा रहा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना शुक्रवार 4 नवंबर की रात की है। दरअसल, हुआ यूं कि पांच लड़कों का एक ग्रुप लखनऊ की सड़क पर बर्थेडे सेलिब्रेट कर रहा था। लड़कों ने केक काटने के बाद एक दूसरे पर केक लगाया और इस दौरान वहां केक के साथ पैकेट का कार्डबोर्ड वहां बिखर गया। जिस वजह से सड़क पर गंदगी फैल गई। जब पुलिस की नजर उनपर गई तो लड़को से ही सड़क की सफाई पुलिस ने करवानी शुरू कर दी। देखें वीडियो…
वहीं इस घटना पर लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्होंने लड़कों की इस हरकत के लिए उन्हें सबक सिखाया।