नरसिंहपुर/राजेन्द्र तिवारी : नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा में एक युवक की बाइक के मीटर में कांच के अंदर जहरीला नागिन ( सांप ) बैठा था वह बाइक काम के लिए जाने लगा तो फुसकारने की आवाज आई तो उसने गौर से देखा तब उसकी नजर स्पीड मीटर पर पड़ी तो वह हैरान रह गया और बाइक खड़ी करके राहत की सांस ली खबर लगते ही अनेक लोगो का हुजीम इस सांप को देखने लग गया । लोगो ने स्पीड मीटर में ठोकर मारी तो कांच के अंदर बैठे सांप ने हलचल की जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया । सोचने वाली बात यह है की यह सांप बाइक की स्पीड मीटर में केसे घुस गया।
मिली जानकारी अनुसार घटना ग्राम बरहटा के कालोनी मोहल्ला निवासी नजीर खान के घर की है। जहां रात्री में हीरो होंडा बाइक घर के बाहर खड़ी थी जिसमें काला सांप मीटर वाले कांच के अंदर चला गई। जब आज सुबह लगभग 6 बजे नजीर खान गाड़ी लेकर ग्राम में काम से जा रहा था तो गाड़ी में फुस्कारने की आवाज आ रही थी। उसने देखा कि गाड़ी में सांप के फुस्कारने जैसी आवाज आ रही है। लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो गाड़ी के मीटर वाले कांच के अंदर एक काला सांप कुंडली मारकर बैठा था जिसे देख युवक को आश्चर्य हुआ और परिवार सहित अन्य लोगों को जानकारी दी । उपस्थित जनों द्वारा सांप को बाहर निकालने के प्रयास किए गए बाइक के मीटर का कांच तोड़ने का प्रयास भी किया और धीरे से किसी तरह सांप को बाई मुश्किल से बाहर निकाला गया जिसे गांव से दूर छोड़ दिया गया।