Viral Video पति के कथित अवैध संबंधों से परेशान पत्नी और उसकी नाबालिग बच्ची ने एक महिला को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यहां से सड़क पर गुजर रहे एक बाइक चालक ने इस पूरी घटना का लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि यह माजारा क्या है, लेकिन जब बाद में महिला को पीट रही मां-बेटी से पूछा गया तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका।
वीडियो वायरल होने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर का है। यहां पति के कथित अवैध संबंधों की जानकारी जैसे ही पत्नी और नाबिलग बच्ची को लगी तो दोनों ने मिलकर उसे एक कमरे से पति के साथ एक महिला को पकड़ लिया। बताया गया कि यहां से महिला तुरंत भाग खड़ी हुई, लेकिन पति को पत्नी ने दबोच लिया। इसके बाद से ही गुस्साई मां और बेटी मकान से भागी महिला की तलाश कर रहे थे।
इसी बीच जब दोनों को वह महिला सड़क पर बीच बाजार में मिली तो मां-बेटी ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। सड़क से ही गुजर रहे एक बाइक सवार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और महिला को पीट रही मां-बेटी को रोकने की कोशिश की। वहीं मार खा रही महिला को पुलिस स्टेशन में जाने के लिए कहा। मामले में दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि, बंसल न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।