छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक आजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति 90 वर्षीय वृद्ध की चिता पर साथ जाकर लेट गया। वहीं मौके पर पहुंची उसकी पत्नी ने लकड़ियां हटाना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 पर को सूचना देते हुए बुलाया। तब कहीं जाकर वृद्ध का अंतिम संस्कार हो सका।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में सूरजपुरा कलां का यह वाक्या है। यहां के एक 90 वर्षीय बुजुर्ग झल्लू पुत्र प्यारे लाल पटेल का एक हफ्ते पहले निधन हो गया था। लेकिन एक हफ्ते बाद वायरल हुए एक वीडियो के बाद आधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा किए गए हंगामे की जानकारी लोगों को लग सकी। बताया गया कि यहां अंतिम संस्कार के लिए चिह्नित जमीन पर परिजन एक 90 वषीय वृद्ध का अंतिम संस्कर कर रहे थे, इसी दौरान यहां सरिया साहू नाम का व्यक्ति आ धमका। उसने आव देखा न ताव वस सीधा जाकर चिता पर लेट गया और यहां अंतिम संस्कार करने के लिए मना करने लगा।
जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर चिता जलाई जानी थी वह स्थान मंदिर का बगीचा श्मशान घाट के नाम से जाना जाता है। इस सरकारी जमीन पर सरिया साहू बीते कई दिनों से कब्जा किए हुए है। उसका कहा कि यह जमीन उसकी है, श्मशान घाट की नहीं। चिता पर लेटे सरिया को जब वहां के लोगों ने समझाने की कोशिश की तो उसकी पत्नी ने चिता से लकड़ियां हटाना शुरू कर दिया। वहीं मौजूद लोगों को ने दोनों को समझाने की खूब कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो इसकी सूचना डायल 100 को दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरिया साहू और पुनिया को वहां से हटाया और वृद्ध का अंतिम संस्कार कराया। अब करीब एक हफ्ते बाद इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों को उस दिन हुए हंगामे की जानकारी लगी।
बताया गया कि जिस जमीन पर दाह संस्कार किया गया वहां कुशवाहा समाज द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता है। इस स्थान को मंदिर बगीचा श्मशान घाट कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक यह जमीन भी सरकारी रिकार्ड में दर्ज है, लेकिन सरिया साहू इस जमीन पर कब्जा कर खुद की जमीन बता रहा है। वायरल वीडियो में वह और उसकी पत्नी कहती कह रही है कि उन्होंने इस जमीन के लिए पैसे दिए हैं।
जरूर पढ़ें- By Election in Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज, पार्टियां बना रहीं रणनीति
जरूर पढ़ें- Madhya Pradesh News : कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्य सचिव ?
जरूर पढ़ें- CG News : सड़क हादसों में पांच युवकों ने गंवाई जान