धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी जिले में एक बुजुर्ग की वजह से जिलेभर की बिजली सप्लाई बंद करने पड़ी। दरअसल यह बुजुर्ग ट्रांसमिशन लाइन हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े बुजुर्ग की जानकारी जैसे ही बिजली विभाग को लगी तो यहां हड़कंप मच गया।
बुजुर्ग का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/100003196551818/videos/658844342255362/
बता दें कि जिस बिजली टावर पर यह बुजर्ग चढ़ा था वह धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के सिर्री गांव के अंतर्गत आता है। इस टावर से होते हुए धमतरी जिले सहित बस्तर संभाग में भी बिजली की सप्लाई की जाती है। जैसे ही अधिकारियों के बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बताया गया कि यह बुजुर्ग ग्राम सिवनी कला का रहने वाला है। टावर में चढ़े बुजुर्ग को उतारने के लिए बिजली विभाग ने आनन-फानन में बिजली सप्लाई बंद करवा दी। जिससे धमतरी सहित बस्तर संभाग में बजली आपूर्ति ठप हो गई।
आधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे
जानकारी के अनुसार जिस टावर पर बुजुर्ग चढ़ा था उस टावर से होते हुए धमतरी सहित बस्तर संभाग में बिजली सप्लाई की जाती है। बुजुर्ग के टावर पर चढ़े होने की जानकारी लगने पर राजधानी सहित जिले के आधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बिरेझर पुलिस ने बुजुर्ग को सकुशल नीचे उतारा।
बुधवार से घर से लापता था बुजुर्ग
पुलिस के अनुसार सुबह के समय बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर जाकर उसे नीचे उतारा गया। बुजुर्ग मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। वह बुधवार से घर से लापता था। वह सिवनी कला गांव का रहने वाला है। बुर्जुग को टावर से नीचे उतारने के बाद इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया।
जरूर पढ़ें- ED Raid in CG : आईएएस अधिकारी सहित तीन न्यायिक हिरासत में, जेल भेजे गए
जरूर पढ़ें- IPS Transfer in MP : प्रदेश के 5 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
जरूर पढ़ें- Chhattisgarh Politics : आकाश शर्मा को मिली नई जिम्मेदारी, मिला बधाइयों का तांता
जरूर पढ़ें- Uma Bharti : पूर्व सीएम बोली, देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है
जरूर पढ़ें- Bhopal Chlorine Gas Leak : क्लोरीन गैस रिसाव मामले में सामने आई राहत भरी खबर
जरूर पढ़ें- Bhupesh Baghel : सीएम के इस आश्वासन से 4 साल की अदिति को मिलेगी नई जिंदगी