Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं इस बार कुछ ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें शेरों का एक झुंड बीच सड़क पर मस्ती कर नजर आ रहा है। शेर देखने के बाद वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठते है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले तो दो शेर बीच रास्ते पर सुस्ती भरे अंदाज में आराम कर रहे है। तभी एक और शेर आता है और वो भी न्य दो के साथ मिलकर वही एक्टिविटी करने लग जाता है। शेरों की इन हरकतों की वजह से जंगल सफारी के लिए पर्यटक काफी खुश नजर आते है। हालंकि शेरों की वजह से सफारी पार्क का ट्रैफिक रूक जाता है। बता दें कि वीडियो तंजानिया का है। देखें वीडियो…
Roadblock in Tanzania.. pic.twitter.com/vhZXIyiCn6
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 30, 2022
अभी तक इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।