Viral Photo: आसमान में दिखा एलियन? जानें रहस्यमयी लाइट का सच

Viral Photo: आसमान में दिखा एलियन? जानें रहस्यमयी लाइट का सच

Viral Photo: कई बार हमें आसमान में ऐसी चीजें दिख जाती है जिसे देख हम हक्के-बक्के रह जाते है। वहीं रहस्मयी चीजों को देख लोग कई तरह की बातें करने लग जाते है और पूछने लगते है कि आखिर ये रहस्यमयी चीज है क्या। अब हाल ही आसमान में एक ऐसी रहस्यमयी लाइट दिख गई जिसे देखकर लोग एलियन होंने तक अंदाजा लगा रहे है। आईए जानते है क्या है रहस्यमयी लाइट की सच्चाई।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसमान से एक रहस्यमयी लाइट निकल रही है और रोशनी सीधे आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आसमान में रहस्यमयी लाइट करीब 5 मिनट तक दिखाई दीं।

ट्विटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आसमान में कई जगह रहस्यमयी लाइट्स देखने को मिलीं और यह कोलकाता में कई जगहों पर देखा गया. इसके बाद यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दिख रहा है कि ऊपर आसमान में अंधेरे को चीरती हुई तेज लाइट दिख रही है। देखें...

जानें सच्चाई

बता दें कि तस्वीर में दिख रही लाईट कोई एलियन की नहीं है बल्कि बीते गुरूवार भारत के द्वारा अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण था। परीक्षण के दौरान ऐसी लाईट निकली। बता दें कि ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शाम 5.30 बजे अग्नि-5 का प्रक्षेपण किया गया था। परिक्षण के बाद ही ऐसी तस्वीरें सामने आई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article