Viral News: बीच चौराहे पर युवक ने युवती को मारे थप्पड़, जमकर हुआ तमाशा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Viral News: बीच चौराहे पर युवक ने युवती को मारे थप्पड़, जमकर हुआ तमाशा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल viral-news-the-young-man-slapped-the-girl-at-the-middle-crossroads-there-was-a-lot-of-ruckus-the-video-went-viral-on-social-media

Viral News: बीच चौराहे पर युवक ने युवती को मारे थप्पड़, जमकर हुआ तमाशा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवती और युवक के बीच जमकर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक इस बात से नाराज था कि वह किसी और के साथ घूमने गई थी। युवती के साथ घूमने निकले दूसरे युवक ने बीच बचाव की कोशिश भी की, लेकिन उसे भी मारने की धमकी दी। बाद में लड़की ने भी पीटने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जंजीर वाले चौराहे के समीप निजी कंपनी में काम करती है। सोमवार को वह अपने अन्य दोस्त के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए गई थी। वहीं पर वापस लौटते समय लगभग शाम पांच बजे उसका पुराना दोस्त पीयूष चौकसे मिल गया।

युवती ने भी की मार-पीट

ऑफिस के पास आते ही उसने मारपीट शुरू कर दी। युवती ने भी बीच में पीयूष को थप्पड़ मारे। पीयूष ने जाते-जाते युवती और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की कंप्लेंट के बाद आरोपी पीयूष चौकसे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही एक दूसरे के पुराने दोस्त थे और युवती को किसी ओर यूवक के साथ देख लेने पर दोनों में विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article