Viral News: भूतिया फिल्म के लिए काली बिल्लियों का हुआ ऑडिशन, 62 साल पुरानी तस्वीर वायरल

भूतिया फिल्मों को बनाने के बाद उसमें डर को बनाए रखना जरूरी होता है, नहीं तो फिल्म बोरिंग हो सकती है.

Viral News: भूतिया फिल्म के लिए काली बिल्लियों का हुआ ऑडिशन, 62 साल पुरानी तस्वीर वायरल

Viral News: दुनियाभर में कई तरह के फ़िल्में बनाई जाती है. फ़िल्में अलग-अलग जॉनर पर बनाया जाता है. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसे देखने के लिए सिनेमाप्रेमियों को हिम्मत जुटानी पड़ती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं हॉरर यानी भूतिया फिल्में.

भूतिया फिल्मों को बनाने के बाद उसमें डर को बनाए रखना जरूरी होता है, नहीं तो फिल्म बोरिंग हो सकती है. भूतिया फिल्मों में अक्सर काली बिल्लियों का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. हॉलीवुड में तो एक बार ऐसा हुआ कि एक फिल्म में काली बिल्ली के रोल के लिए बकायदा ऑडिशन करवाया गया.

इन दिनों इस ऑडिशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.

बिल्लियों के ऑडिशन के लिए दिया था विज्ञापन

बता दें साल 1962 में हॉलीवुड में 'टेल्स ऑफ टेरर' नाम से एक भूतिया फिल्म रिलीज हुई थी. इसके डायरेक्टर ने तय किया था कि वह फिल्म में हर चीज असली रखेंगे. इसके लिए काली बिल्लियों का ऑडिशन हुआ.

फिल्म के मेकर्स ने न्यूजपेपर में विज्ञापन दिया कि अगर कोई अपनी बिल्ली को फिल्म में कास्ट करवाना चाहता है, तो वह आकर ऑडिशन दे सकता है.

ऑडिशन पहुंची 152 बिल्लियां

मेकर्स ने बतया कि उन्हें बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि लोग आएंगे, मगर जब उन्होंने स्टूडियो के बाहर देखा, तो 152 बिल्लियां लाइन से खड़ी हैं. उनके गले में पट्टा लगा हुआ है, जिसकी डोर को उनके मालिकों ने पकड़ा हुआ है.

फोटोग्राफर ने कैद किया फोटो

भीड़ देखने के बाद फोटोग्राफर राल्फ क्रेन ने अपने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इंस्टाग्राम पर इन दिनों राल्फ की खीचीं गई यही तस्वीर वायरल हो रही है. .

वायरल हो रही है 62 साल पुरानी तस्वीर

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि फुटपाथ पर लोग खड़े हैं. उनके सामने उनकी बिल्लियां मौजूद हैं, जिनके गले में पट्टा बंधा हुआ है. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे ऑडिशन के लिए जा सके.

6 लाख से ज्यादा लोगों ने किया लाइक

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीर को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि 'टेल्स ऑफ टेरर' फिल्म एडगार एलन पोय की लिखी हुई किताब पर आधारित थी.

ये भी पढ़ें:

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Meghalaya News: पिछले नौ वर्षों में भारत में दोगुनी हुई मेडिकल कॉलेजों की संख्या, केंद्रीय मंत्री मंडाविया का बयान

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

World Cup 2023: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर, जानें क्या रहा कारण

Horror Viral Video, Viral Video, Social Media Viral Video, Instagram Viral Video, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, Instagram, इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article