Viral News: शादी में बिन बुलाए मेहमान बना भालू, बड़े मजे से खा गया सारा डेसर्ट

Viral News: आपने अक्सर शादियों में बिन बुलाए मेहमानों के बारे में तो सुना ही होगा। जो कहने के लालच में किसी भी फंक्शन में आ जाते हैं। और पकड़े जाने के बाद लाखों बहाने बनाने लगते हैं। यह भारत में बेहद आम बात है।

हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, कोलोराडो के बोल्डर काउंटी से, जहां शादी के दौरान व्यक्ति नहीं बल्कि एक काला भालू घुस आया। लेकिन उस दौरान वहां जो हुआ, वो एक खास वजह से यादगार बन गया।

भालू ने खाया डेसर्ट

हाल ही में अमेरिका में एक भालू शादी में घुस आया और फिर देखते ही देखते मेहमानों के सामने ही उनके लिए बनी सारी मिठाइयां खा गया। वायरल फोटो में भालू एक टेबल पर चढ़कर बैठा नजर आ रहा है। इस दौरान उसे मीठा कहते देखा जा सकता है।

बता दें कि कोलोराडो के बोल्डर काउंटी में ब्रैंडन मार्टिनेज और कैलिन मैरोजी मार्टिनेज शादी के बंधन में बंधे हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि, 'आखिर में एक भालू हमारा डेसर्ट खा गया।'

बारिश के बीच आया भालू

हाई स्कूल के दिनों से कपल एक दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं. बताया जा रहा है कि, उनकी शादी में इतनी ज्यादा बारिश हो गई कि, उन्हें छाते का सहारा लेना पड़ा और छाते के नीचे खड़े होकर शादी करनी पड़ी.

इस बीच वहां एक भालू आ धमका, जिसकी वजह से ये शादी और भी यादगार बन गई, लेकिन भालू के होने की खबर लगते ही स्टाफ सिक्योरिटी तुरंत वहां पहुंच गई और तत्काल प्रभाव से भालू को बाहर भगा दिया। इस दौरान भालू ने टेबल पर रखा पूरा डेसर्ट चट कर दिया, जिसके चलते उन्हें डेसर्ट को चखने का मौका तक नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:

MP News: शाजापुर में ऐतिहासिक तिरंगा रैली, भारत माता की जय से गूंजा शहर, यहां देखें फोटोज

Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिर, एक अद्भुत और रहस्यमय निर्माण, किंतु अधूरा!

Afghanistan News: अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत, कई घायल

Bigg Boss OTT 2 Prize Money: कुछ ही घंटों में घोषित होगा ओटीटी का विनर, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी

Paneer Butter Masala Recipe: रेस्तरां जैसा पनीर बटर मसाला अब घर पर ही बनाएं, बनाने की विधि

Viral News, Social Media Viral , Viral  Video,  Viral Photo

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article