रीवा। मध्यप्रदेश में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने बयान दिया है कि चाहे दारू पीयो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ, और चाहे जितनी फिजूलखर्ची करो, लेकिन जीने के लिए जल कर तो देना ही पड़ेगा।
सांसद का बेतुका बयान… “चाहे दारू पियो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ…”#ViralVideo #Rewa #JanardanMishra pic.twitter.com/zvgN6Xmg6l
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 7, 2022
जनार्दन मिश्रा द्वारा यह बयान दिए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में इस बयान के जमकर वायरल होने से लोगों द्वारा जमकर प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जल संरक्षण कार्यशाला में उन्होंने यह बयान दिया है।
जानकारी के मुताबिक रीवा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर आयोजित कार्यशाला में रीवा सांसद का यह बयान सामने आया है। सांसद ने कहा कि चाहे दारु पियो, गुटखा खाओ चाहे आयोडेक्स खाओ, सुलेशन सूंघों जितनी फिजूलखर्ची करना हो उतना करो लेकिन जीने के लिए जल कर देना है पड़ेगा। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल। मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा हमेशा ही अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं।
जरूर पढ़ें- Madhya Pradesh News : कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्य सचिव ?
जरूर पढ़ें- CG News : सड़क हादसों में पांच युवकों ने गंवाई जान