Moushumi Chakraborty : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक कपल शादी के जोडे में दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा री है, क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, एक बेटी ने अपनी 50 वर्षीय मां की दूसरी शादी कराई है। लड़की जब 2 साल की थी तब उसके पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद बच्ची की परवरिश उसकी मां ने ही की, लेकिन मां ने दूसरी शादी नहीं की। वह लंबे समय तक अकेली ही अपनी बेटी के साथ जिंदगी गुजार रही थी। वही बेटी अपनी मां के एक हमसफर की तलाश करती रही और सफल भी हुई।
जानकारी के अनुसार मेघालय के शिलॉन्ग की रहने वाली देबार्ती चक्रवर्ती ने अपनी 50 वर्षीय मां मौशुमी चक्रवर्ती की शादी कराई है। देबार्ती के पिता मेघालय की राजधानी शिलांन्ग के बहुत बड़े डॉक्टर थे, लेकिन उन्हें ब्रेन हेमरेज होने के चलते उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त देबार्ती 2 साल की थी। पिता की मौत के बाद उनकी मां और बेटी नानी के घर में रहनी लगी थी। जब देबार्ती बड़ी हुई तो उन्होंने अपनी मां को दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन मां ने अकेले ही रहने की बात कही। वही देबार्ती अपनी मां के लिए हमसफर की तलाश करती रही।
मां की कराई शादी
देबार्ती मुंबई में रहकर नौकरी करती है। मां की दूसरी शादी को लेकर देवार्ती का कहना है कि उन्हें मां की दूसरी शादी कराने के लिए बहुत समय लगा। मां मानती ही नहीं थी। पहले तो मैंने मां को किसी से दोस्ती करने के लिए कहा। जब मां ने दोस्ती की तो मैंने कहा कि यहां तक तो हो गया है अब शादी कर लो।
पश्विम बंगाल के स्वपन से हुई शादी
देबार्ती ने अपनी मां की शादी इसी साल मार्च में पश्चिम बंगाल के स्वपन से कराई है। वह दोनों ही 50 साल के हैं। देबार्ती का कहना है कि स्वपन की यह पहली शादी है। देबार्ती कहती है कि मां की शादी कराने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए है। मां बहुत खुश रहने लगी है। शादी से पहले वह काफी चिड़चिडी थी, लेकिन अब वह काफी खुश हैं। मै भी अब बहुत खुश हूं।