/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/viral-fever.jpg)
भोपाल। Viral Increased In Bhopal बदलते मौसम के साथ लोगों को बीमारियां भी परेशान कर रही हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा वायरल के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जी हां राजधानी भोपाल के जेपी और हमीदिया अस्पताल में वायरल के मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है।
डॉक्टरों ने बताई वजह —
चिकित्सकों की मानें तो लोगों को वायरल यानि सीजनल फ्लू होने के दो मुख्य कारण है। पहला तो जो मौसम में अचानक तेजी से बदलाव हो रहा है उसे व्यक्ति का शरीर एक्सेप्ट नहीं कर पाता है। इसलिए उसके शरीर को मौसम के साथ सामजस्य बिठाने में समय लगता है जो वायरल की प्रमुख वजह बनता है।तो वहीं दूसरी ओर इंफेक्शन भी है। यानि लोग वायरल होने पर न तो मास्क लगाते हैं न ही छींकने खांसने पर रूमाल आदि का उपयोग करते है। जिससे इसके कीटाणु एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हवा के माध्यम से सांसों द्वारा शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। साथ ही लोग समय पर इलाज भी नहीं कराते हैं।
15 दिन में 23 प्रतिशत बढ़े मरीज —
शहर के जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की बात करें तो यहां बीते महीने की शुरूआती 15 दिनों में यानि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक जो मरीज आए हैं उनकी संख्या 360 थी जो अगले 15 दिनों में बढ़कर 413 पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका प्रतिशत बीते वर्ष की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है।
बीते साल की अपेक्षा 16 प्रतिशत तेजी से फैल रहा वायरल, कारण
विशेषज्ञों की मानें तो वायरल भी अब पहले जैसा नहीं रहा। पहले जहां ये 2 से 3 दिन में ठीक हो जाता था। तो अब इससे पीड़ित मरीज को सही होने में 5 से 7 दिन का समय लग रहा है। पहले ये 5 से 7 प्रतिशत तक ही बढ़ता था। लेेकिन अब ये एक दम से 23 प्रतिशत की वृद्धि से फैल गया है। इसके लक्षण भले ही कोविड जैसे हों लेकिन इसमें मरीज को कमजोरी नहीं आती। पर ये बहुत तेजी से फैलता है।
लक्षण —
गले में खराश
तेज सर्दी
जुकाम
बुखार
गले में कांटे के चुभने जैसा अहसास
जोड़ों में दर्द
क्या करते हैं, क्या न करें —
जब ये लक्षण आते हैं तो लोग हल्के में लेकर साधारण सर्दी वाली दवा ले लेते हैं। पर ऐसा नही करना है। अगर आपको भी कुछ ऐसे ही लक्षण दिखें तो ​तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर दवाई लें। डॉक्टर्स की मानें तो कोविड के दौरान वायरल के मरीजों की संख्या भी इतनी नहीं थी जितनी अभी बढ़ी है। क्योंकि लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। ऐसा मानना है कि 15 दिसंबर तक अभी वायरल का प्रकोप इसी तरह रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें