नई दिल्ली। Viral Fact Check विधानसभा हो या लोकसभा के चुनाव वोट देने का अधिकार हर मतदाता का होता है क्या आपने कभी सोचा है वोट नहीं देने से भी पैसे कट जाते है? घबराने की जरूरत नहीं। हाल ही में चुनाव आयोग की एक सूचना सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हो रही थी। जिसकी सच्चाई वास्तविकता से परे थी। हम अक्सर सोशल मीडिया की कुछ सूचनाओं पर जल्द विश्वास कर लेते है तो कभी-कभी ऐसी सूचनाओं के जाल में फंस जाते हैं जिनकी कोई सत्यता या प्रमाणिकता नहीं होती।
जानें क्या आई इसकी सच्चाई
आपको बताते चलें कि, एक अखबार की कटिंग को शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि जो व्यक्ति लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगा उसके अकाउंट से 350 रुपए काट लिए जाएंगे. यह खबर आग की तरह तेजी से फैलने लगी। लोग इस पर भरोसा करने लगे की यह सच तो नहीं। जब इसका फैक्ट चैक सामने आया तो विश्वास हुआ। PIB ने बताया कि यह दावा फर्जी है, चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अंत में अपील की कि ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें इसके बाद चुनाव आयोग ने भी ट्वीट कर लोगों को सावधान किया है और इसे फर्जी बताया है।
2019 में भी वायरल हुई थी खबर
आपको बताते चलें कि, वहीं पर इस वायरल हुई खबर पर चुनाव आयोग के ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि, ट्विटर हैंडल से कहा गया कि ‘हमारे संज्ञान में आया है कि निम्नलिखित फर्जी खबरें कुछ व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर फिर से शेयर की जा रही हैं जो वर्ष 2019 में भी शेयर हुई थी।इस पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ये दावा पूरी तरह से गलत है। ऐसे कोई फैसला नहीं लिया गया है। इन फेक न्यूज से बचें।