Viral Dance: 'ताल से ताल मिला' गाने पर लड़की का डांस देख हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

Viral Dance: 'ताल से ताल मिला' गाने पर लड़की का डांस देख हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

Viral Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। खासकर भारत जैसे देश में जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है उस देश में लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते है। वहीं कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर अपनी कला (Art) से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बेहद मुश्किल भरा डांस करती नजर आ रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की साइकिल चलाते हुए डांस कर रही है। लेकिन खास बात यह है कि एक तो लड़की ने अपने सर पर कलश रखा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ वो बिना हाथ के इस्तेमाल किए साइकिल भी चला रही है। इसके अलावा वो मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग' ताल से ताल मिला' के रिमीक्स वर्जन पर नृत्य भी कर रही है।

वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए संतोष सागर नाम के यूजर ने लिखा- सिर पर कलश लेकर साइकिल चलाना और साथ ही हाथ से डांस मूव्स करना। हर समय उसे बिना हैंडलबार को छुए साइकिल को संतुलित करना पड़ता है.. यह वास्तव में कठिन होना चाहिए। अद्भुत !! देखें वीडियो...

https://twitter.com/santoshsaagr/status/1575747672442515456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575747672442515456%7Ctwgr%5E8fdd8510dfdabb8d26b64adad1c5214a6db3a322%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fstunning-performance-dancing-girl-on-cycle-classical-dance-learning-road-stunt-trending-video%2F1419258

वीडियो वायरल होते ही लोग लड़की की तारीफ करते नजर आ रहे है तो वहीं कई लोग ऐसे भी है इस कदम को रिस्क टेकर भी करार दे रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article