Viral: 10-10 के सिक्के लेकर युवक पहुंचा स्कूटी खरीदने, गिनते-गिनते लग गए घंटे, देखें

Viral: 10-10 के सिक्के लेकर युवक पहुंचा स्कूटी खरीदने, गिनते-गिनते लग गए घंटे, देखें

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है वहीं कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे जानकर हम भी आश्चर्य में पड़ जाते है। दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के एक व्यक्ति ने पिछले काफी समय से जुटाए हुए 50,000 रूपए लेकर टीवीएस जुपिटर स्कूटी खरीदने  पहुंच गए। खास बात यह थी कि जुटाए हुए पैसे 10-10 के सिक्के थे। फिर क्या था वो स्कूटी खरीदने के लिए एक थैले में सारे सिक्के भरकर पहुंच गए टीवीएस डीलर के शोरूम में।

बता दें कि उस व्यक्ति ने 50,000 रूपए के 10-10 के सिक्के देकर स्कूटी खरीदी। वहीं शोरूम के कर्मचारी के सिक्के गिनते-गिनते छूट गए। घटना का वीडियो इंटरनेट पर आया तो लोग देखकर हैरान हैं कि आखिर इसने इतने सिक्के कैसे और कबतक इकट्ठे किए।

वीडियो में दिख रहे जूपिटर स्कूटी खरीदने के लिए 50000 रूपए लाए गए है। आपको बताते चले कि जूपिटर की ऑन-रोड कीमत 85,210 रुपये है। ऐसे में ये जानकारी सामने नहीं आई है कि युवक ने बाकी के पैसे किस रूप में दिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article