viral: आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जो हमे झकझोर कर रख देते है। दरअसल, आज के दौर के युवकों को स्टंटबाजी में काफी रूचि रहती है। यही वजह है कि आप स्टंट करते युवकों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखते होंगे। स्टंटबाजी के चक्कर में तो कई की जान भी चली जाती है, लेकिन वो सुधरने का नाम तक नहीं लेते। अब हाल ही में एक युवक का ट्रेन में स्टंटबाजी करना महंगा पड़ा गया और उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।
जानिए क्या हुआ
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के गेट से लटककर स्टंट कर रहा है और उस दौरान रील बना रहा है। तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और ट्रैक के पास लगे पोल से वो टकरा जाता है। ट्रेन से गिरकर अगर कोई खंभे से टकरा जाए तो उसकी मौत तय हो जाती है और यही हुआ। थोड़ी देर बाद पुलिस को उस शख्स का शव बरामद हुआ। युवक की उम्र करीब 25 साल है। देखें वीडियो…
(सावधान – विजुअल आपको परेशान कर सकते है।)
#Alert : Reel, stunt and accident cause death… रील बनाने के चक्कर में मौत
Location – लुधियाना#रील #reels #reel #addicted #railway #mishap #train #videos #viral #ludhiana #punjab pic.twitter.com/lisgJQFGer
— Shramit Chaudhary (@ShramitChd) October 12, 2022
जानकारी के मुताबिक, घटना 6 अक्टूबर को पंजाब के लुधियाना के चावा रेलवे स्टेशन के पास हुई है जहां मालवा एक्सप्रेस लुधियाना से अंबाला जा रही थी। पुलिस को 6 अक्टूबर की शाम युवकी की लाश मिली थी। उसके पास से कोई भी आईडी या मोबाइल फोन नहीं मिला जिस वजह से इसकी पहचान नहीं की जा सकी। पहचान न होंने के कारण पुलिस ने शख्स का अंतिम संस्कार करवा दिया।