हनीट्रेप मामले में गठित SIT के नए अध्यक्ष बने विपिन माहेश्वरी, राजेन्द्र कुमार हुए रिटायर्ड -

हनीट्रेप मामले में गठित SIT के नए अध्यक्ष बने विपिन माहेश्वरी, राजेन्द्र कुमार हुए रिटायर्ड

Image source : naidunia.com

भोपाल। हनीट्रेप मामले में गठित SIT के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आज रिटायर्ड हो गए। राजेन्द्र कुमार के रिटायर्ड होने के बाद अब एडीजी विपिन माहेश्वरी को SIT का नया चीफ बनाया गया है। हनीट्रैप मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल यानी एसआइटी के मुखिया अब विपिन कुमार माहेश्वरी होंगे। कोर्ट से सहमति मिलने के बाद सरकार ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

म्रप्र शासन के गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी ने आदेश जारी किया है जिसमें लिखा गया कि विपिन माहेश्वरी, भापुसे, (1990) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, एसटीएफ, भोपाल को नवीन विशेष विवेचना दल का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। विशेष विवेचना दल के शेष सदस्यों के संबंध में पृथक से आदेश जारी किये जायेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password