कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, इंदौर की सिंधी कॉलोनी में खुलेआम लग रहे सब्जी ठेले, दुकानें भी खुली

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, इंदौर की सिंधी कॉलोनी में खुलेआम लग रहे सब्जी ठेले, दुकानें भी खुली

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, इंदौर की सिंधी कॉलोनी में खुलेआम लग रहे सब्जी ठेले, दुकानें भी खुली

इंदौर: शहर में 31 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन जहां प्रशासन सख्त कर्फ्यू लगाकर कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या कम करने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ इंदौर की सिंधी कॉलोनी में लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैँ। यहां एक तरफ तो सब्जी और फल के ठेले लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दुकानें खोलकर भी व्यापार किया जा रहा है।

जहां पूरा शहर बंद है और बाहर निकलने वाले लोगों को रोका-टोका जा रहा है और लॉकडाउन के नाम पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सिंधी कॉलोनी में लोग सख्त कोरोना कर्फ्यू को लेकर गंभीर नहीं हैं, बल्कि खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

नगर निगम की टीम यहां पहुंचती है तो अफरातफरी के बीच लोग इधर-उधर छुप जाते हैं। लेकिन बाद में फिर दुकानें चालू कर दिया जाता है। यहां रोजाना बन रहे इस तरह के हालातों के बाद अब नगर निगम और प्रशासन इसी क्षेत्र में एक स्थाई टीम की तैनाती की भी तैयारी कर रहा है। ताकि सख्त कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाया जा सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article