Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने की सिल्वर मेडल देने की अपील, आज फैसला, CM भगवंत मान बोले- बाल कटवा देती, 200 ग्राम के थे

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के वजन कम करने की कोशिश नाकाम हुई। सीएम भगवंत मान ने कहा कि बाल कटवा देती, 200 ग्राम के बाल ही थे।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने की सिल्वर मेडल देने की अपील, आज फैसला, CM भगवंत मान बोले- बाल कटवा देती, 200 ग्राम के थे

हाइलाइट्स

  • विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर
  • विनेश ने की सिल्वर मेडल देने की अपील
  • सीएम मान बोले- बाल कटा देती, 200 ग्राम के थे

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओवरवेट होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं। भारत की मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। विनेश ने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में बुधवार देर रात अपील की है कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। गुरुवार को इस पर फैसला होगा। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अब अपील बदलकर संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की मांग की है।

सीएम मान बोले- बाल कटा देती, 200 ग्राम के थे

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) सेमीफाइनल के बाद 52 किलो की थीं। उन्होंने वजन कम करने के लिए हर कोशिश की, लेकिन वजन 50 किलो 100 ग्राम पर अटक गया। पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि वे बाल कटवा देती, 200 ग्राम के बाल ही थे।

कोच ने कहा- किस्मत खराब थी

कोच विजय दाहिया जब विनेश से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन ये खेल का हिस्सा है।

24 घंटे कोशिश की, लेकिन वजन 50 किलो 100 ग्राम पर अटका

मंगलवार सुबह विनेश का वजन 49.90 किलो था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना दिया। उनका वजन 52 किलो 700 ग्राम तक बढ़ गया।

वजन घटाने की हर कोशिश नाकाम

मेडिकल टीम ने रातभर विनेश से एक्सरसाइज कराई। खाना और पानी नहीं दिया। बाल और नाखून काटे। उन्हें छोटे कपड़े भी पहनाए गए। इसके बाद भी विनेश फोगाट का वजन कम नहीं हुआ। 50 किलो 100 ग्राम पर अटक गया।

डिस्क्वालिफिकेशन के बाद बीमार हुईं विनेश फोगाट

डॉ. दिनेश पादरीवाला ने बताया कि ओलंपिक कमेटी के फैसले के बाद विनेश बीमार हो गईं। उन्हें कमजोरी महसूस हुई थी। पानी की कमी था। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका ब्लड टेस्ट किया गया था। वेट कम करने के दौरान विनेश नॉर्मल थीं, लेकिन फैसले के बाद वे बीमार पड़ गईं।

पंजाब के सीएम मान ने विनेश के परिवार से की मुलाकात

पंजाब के सीएम भगवंत मान हरियाणा के दौरे पर थे। उन्होंने विनेश फोगाट के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। सीएम मान ने विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर हैरानी जताई और कोचिंग स्टाफ को आड़े हाथों लिया।

सीएम मान ने क्या कहा ?

सीएम भगवंत मान ने विनेश के ताऊ से बात करते हुए कहा कि 50 या 100 ग्राम वजन क्या चीज है। आप कह देते (कोच) तो बाल ही कटवा देती। 200 ग्राम तो बाल ही थे। ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। कोच और फिजियोथेरेपिस्ट लाखों रुपए वेतन ले रहे हैं। क्या वे वहां छुट्टियों के लिए गए हुए हैं ? उन्हें अपनी जिम्मेदारी पता ही नहीं है।

'100 ग्राम का फर्क था'

महावीर फोगाट ने कहा कि ये बात बिल्कुल सही है। फिर सीएम मान ने कहा कि वो ही तो काम करते हैं। कोच वहां पर घूमने गए हुए हैं। इसके बाद महावीर फोगाट ने कहा कि कोच पर सब डिपेंड है। कोच को सुबह-शाम उसका वजन चेक करना था। उसका खाना चेक करना था। 100 का फर्क था।

ये खबर भी पढ़ें:आज नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीते तो ऋषभ पंत फैंस को देंगे लाखों का इनाम, 10 लोगों को हवाई टिकट फ्री

'गोल्ड आने वाला था'

सीएम मान ने कहा कि गोल्ड आने वाला था। इसके बाद महावीर फोगाट ने कहा कि जापान वाली लड़की आज तक किसी से हारी नहीं थी, लेकिन विनेश ने सबको हराया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article