MP Election 2023: मप्र की सियासत में विंध्य जनता पार्टी की एंट्री, 25 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी नई पार्टी गठित कर ली है। इसको नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी नाम दिया है।

MP Election 2023: मप्र की सियासत में विंध्य जनता पार्टी की एंट्री, 25 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी नई पार्टी गठित कर ली है। इसको नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी नाम दिया है।

आज इस पार्टी ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।

पिछले दिनों नारायण त्रिपाठी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी।

वहीं अपनी खुद की पार्टी से नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

25 उम्मीदवारों के नाम घोषित

विंध्य जनता पार्टी ने जिन 25 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें  भोपाल दक्षिण पश्चिम से मनीष पांडे को टिकट दिया है।

fallback

रैगांव से आरती वर्मा को टिकट, सतना से हरिओम गुप्ता को टिकट, सेमरिया से हासिफ मोहम्मद अली को टिकट और  सिहावल से आशीष मिश्रा को टिकट दिया है।

नारायण त्रिपाठी मैहर लडेंगे चुनाव

बता दें कि नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा से विधायक है। पिछला चुनाव उन्होंने भाजपा से लड़ा था।

लेकिन अब वह बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने के बाद ऐसी चर्चाएं थी कि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन नहीं हुआ कांग्रेस ने मैहर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।

साथ ही बीजेपी ने भी इस बार नारायण त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया।

इससे बाद में नारायण त्रिपाठी खुद की पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

नारायण त्रिपाठी मप्र से विंध्य को अलग करने की मांग लबें समय से कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी ने श्रीकांत चतुर्वेदी दिया टिकट

बात करें मैहर विधानसभा तो इस बार यहां से बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं कांग्रेस की बात करें तो इस बार कांग्रेस पार्टी ने मैहर सीट से धर्मेश घई को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

मैहर का नया जिला घोषित

सीएम शिवराज में हाल ही मैं मैहर का नया जिला घोषित किया था। मैहर सतना में आता है। लेकिन अब ये मप्र का नया जिला बन गया है।

विंध्य में कुल 30 विधानसभा सीटें आती हैं पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को 30 में से 24 सीटों पर जीत मिली थी।

अब इस बार नारायण त्रिपाठी खुद मैदान में क्या वे इस बार बीजेपी को रोकने में कामयाब होंगे?

ये बड़ा सवाल है और जबाव भी हमें तीन दिसम्बर को ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, विंध्य जनता पार्टी, विंध्य प्रदेश की मांग, विंध्य विधासभा सीटें Bhopal News, MP News, MP Election 2023, Vindhya Janata Party, Demand for Vindhya Pradesh, Vindhya Assembly Seats

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article