अमरावती। आंध्र प्रदेश गोदावरी नदी में मंगलवार को सुबह पानी का स्तर बढ़कर 12.10 लाख क्यूसेक पर पहुंचने से बाढ़ आने का खतरा बढ़ने पर, आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के पास डोवालेस्वरम बैराज में पहली चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के प्रबंधक निदेशक बी. आर. आंबेडकर ने चेतावनी जारी कर गोदावरी नदी के किनारे बसी बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ के खतरे के मद्देनजर ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है।
महाराष्ट्र के नासिक में भारी बारिश के चलते ‘गोदावरी नदी’ में पानी बढ़ने से कई मंदिर डूबे
#WATCH महाराष्ट्र: नासिक में भारी बारिश के चलते गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए हैं। pic.twitter.com/mdZr4fW1Tm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
सतर्क रहने को कहा
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दे पाएं। आंबेडकर ने कहा कि राज्य नियंत्रण कक्ष ने लोगों के लिए आपात नंबर भी जारी किया हे। एसडीएमए के प्रबंधक निदेशक ने गोदावरी, अल्लूरी सीताराम राजू तथा आंबेडकर कोनसीमा जिलों के संबंधित राजस्व अधिकारियों से भी बात की अैर उनसे सतर्क रहने को कहा।