छिंदवाड़ा। जिले में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया है। हमले में टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इस जानलेवा हमले में मोहगांव थाना प्रभारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी को नागपुर रेफर किया गया है। मामला जामलापानी गांव का है।
घेराबंदी कर हमला कर दिया
जानकारी के अनुसार सौसर अंतर्गत ग्राम जामलापानी में ग्रामीणों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस विवाद को सुलझाने जामलापानी गांव गए थे। वापसी में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। मोहगांव पुलिस मारपीट की सूचना पर जामलापानी पहुंची थी किन्तु ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया जिसमें मोहगांव थाना के टीआई गोपाल घासले गंभीर रूप से घायल हो गए एवं पुलिस स्टाफ़ भी हमले मेें घायल हुआ है। घटना के बाद sdop सौसर पुलिस बल के साथ मौजूद है। पुलिस द्वारा अज्ञात हमलावरों पर मारपीट एवं शासकीय कार्य मे बाधा सहित अन्य मामलों पर मामला दर्ज किया गया।
कच्ची शराब तस्करी के लिए जाना जाता है जामलापानी
बताया जा रहा है जामलापानी गांव में कच्ची शराब बनाने का काम किया जाता है इसको लेकर ग्रामीण संगठित रहते हैं उन्हें लगा कि पुलिस कच्ची शराब पकड़ने गांव में आई है जिस कारण ग्रामीणों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों को धर दबोचा है एवं अन्य अज्ञात हमलावरों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। जानलेवा घटना के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके मौके पर पहुंचे।