Vikram Bhaleshwar Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते विक्रम भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) 7 साल बाद जूते-चप्पल पहनेंगे। दरअसल, चुनाव जीत चुके भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) ने पिछला चुनाव हारने के बाद एक कसम खाई थी। उन्होनें कहा था की वह जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे तब तक वह जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। लेकिन अब वह चुनाव जीत चुके है और पूरे सात साल बाद जूते-चप्पल पहनेंगे।
भोपाल के रहने वाले जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 से जनपद सदस्य चुने गए विक्रम भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) 3 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते है। चुनाव के दौरान विक्रम ने नंगे पैर गांव गांव जाकर प्रचार किया था। विक्रम भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) ने करीब 132 गांवों में पैदल चलकर वो भी बिना जूते-चप्पलों के वोट मांगे थे। विक्रम अब चुनाव जीतने के बाद जनता का धन्यवाद करने जाएंगे इसके बाद ही वह जूते-चप्पल पहनेंगे।
बता दें कि विक्रम भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) ने एमए तक पढ़ाई की है। वह पेशे से किसान है। उन्होंने 2010 के पंचायत चुनाव का चुनाव लड़ा था। लेकिन वह हार गए थे। इसके बाद उन्होंने मंडी समिति का भी चुनाव लड़ा, यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2015 के जिला पंचायत का चुनाव लड़ा लेकिन 62 वोटों से फिर चुनाव हार गए थें तभी उन्होंने चुनाव जीतने तक जूते-चप्पल नहीं पहनने की कसम खा ली थी।
बिजली पानी और सड़क सबसे पहले
भोपाल के वार्ड नंबर 8 के भमोरा रून्हा से जनपद सदस्य का चुनाव जीत चुके विक्रम भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) का कहना है कि वह पहले घर घर जाकर लोगों का धन्यवाद देंगे। इसके बाद वह करीब 8 साल बाद जूते-चप्पल पहनेंगे। इसके बाद वह गांव के विकास कार्यो में जुट जाएंगे। भालेश्वर (Panchayat member Vikram Bhaleshwar) का कहना है कि वह गांव में पीने का पानी, बिजली की व्यवस्था और गांवों की सड़को को दुरूस्त कराने पर सबसे पहले ध्यान देंगे। वह अपने संकल्प पर जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे।